दिनांकः 19.10.2022
*1- थाना जमालपुर ग्राम जयपट्टी कलां में जान से मारने के नियत से मारपीट कर घायल करने के अभियोग से सम्बन्धित 05 अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 06.10.2022 को वादी श्याम सुन्दर गौड पुत्र रामलाल गौड निवासी अलीनगर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली द्वारा लिखित तहरीर बावत अपने भाई रविन्द्र के घर के पीछे बाउण्ड्री के अन्दर शौचालय में गुमशुदा व्यक्ति संतोष कुमार पुत्र स्व0बाढू निवासी जयपट्टी कला थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर का शव मिलने पर मृतक के पुत्र विजेन्द्र व वहां उपस्थित भीड़ द्वारा उग्र होकर रविन्द्र के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-99/2022 धारा 307,323,147 भादवि बनाम शंकर पुत्र भुल्लन आदि 15 नफर तथा 40 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई, जिसमें 03 अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक जमालपुर को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 19.10.2022 को उ0नि0 नसीम खां द्वारा उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में उपरोक्त घटना में शामिल 05 अन्य अभियुक्तों 1. अमरेश उर्फ अरविन्द पुत्र ओमकार, 2. अजय कुमार पुत्र सरजू, 3. अनोज उर्फ अनुज पुत्र प्रभुनाथ, 4. लल्लू उर्फ रमेश पुत्र प्रेमनरायन, 5. सोनू पुत्र शिवआसरे निवासी ग्राम जयपट्टी थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना लालगंज पुलिस द्वारा चोरी के एक अदद मोनोब्लॉक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 18.10.2022 को वादी काशी पुत्र स्व0 बेचन निवीस खजूरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत एक अदद मोनोब्लॉक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दी गई । जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-294/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए मोनोब्लॉक बरामद कराये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक लालंगज को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 19.10.2022 को उ0नि0 संजय कुमार मय हमराह द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्तों 1-बृजेश कुमार मौर्या पुत्र छविनाथ निवासी बसहीखुर्द थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, 2-गौतम कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बसही खुर्द थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी का एक अदद मोनोब्लॉक बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही हुए मा0न्यायालय /जेल भेजा गया ।
*3-थाना चुनार पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 19.10.2022 को उ0नि0 जयदीप सिंह मय हमराह द्वारा वारंटी मनोज कुमार पुत्र सुखदेव, 2. आनन्द पुत्र गिरजाप्रसाद, 3. गिरजा प्रसाद पुत्र कल्लू निवासीगण तमनपट्टी थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 19.10.2022 को उ0नि0 अरविन्द कुमार प्रेमी मय हमराह द्वारा वारंटी पुर्णवासी पुत्र लालता निवासी कपसाझरना थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5- थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अवैध तमंचा मय कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 19.09.2022 को उ0नि0 दिलीप कुमार मय पुलिस बल क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में भ्रमणशील थे कि इस दौरान नागेन्द्र कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी कुरथीया थाना बबूरी जनपद चन्दौली को अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-200/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कृष्ण कुमार पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*6-थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 04 जुआरी गिरफ्तार, मौके से ₹ 8000/- नगद व ताश के पत्ते बरामद-*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 19.10.2022 को उ0नि0 भरत राय थाना राजगढ़ मय हमराह क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि जरिए मुखबिर की सूचना पर थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा दबिश देकर 04 अभियुक्तों 1- अवधेश प्रकाश सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह, 2. महेश यादव पुत्र मंगला यादव, 3. सुनील कुमार पुत्र बेचन राम, 4. पंचदेव पुत्र महावीर प्रसाद निवासीगण पड़रवा थाना राजगढ़ मीरजापुर को गिरफ्तार कर जामातलाशी से ₹ 1950/- नगद, मालफड़ से 6050/- रू0 व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई ।
*7-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 14 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-05
थाना को0देहात-02
थाना कछवां-01
थाना चुनार-01
थाना अहरौरा-03
थाना राजगढ़-02