*1-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना अहरौरा,जनपद मीरजापुर पर दिनांकः04.05.2022 को थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम भुईली खास निवासी मुराहू सोनकर पुत्र स्व0महादेव द्वारा अज्ञात के विरूद्ध अपने(वादी के) पुत्र संजय उर्फ सनोज व पुत्र के मित्र सुनील की गिट्टी लादने हेतु गए ट्राली में आराम करने के दौरान लोडर से ट्राली में अचानक गिट्टी लोड कर दी गयी, जिससे वादी के पुत्र संजय की मृत्यु हो गयी, के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-78/2022 धारा 304ए, 337 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः16.12.2022 को उ0नि0 दिलीप कुमार मय पुलिस बल द्वारा थाना अहरौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-78/2022 धारा 34/304/337 भादवि से सम्बन्धित विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र रामभजन सिंह निवासी नुआंव थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा एकराय होकर मारने पीटने व गंभीर रूप से घायल कर देने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना अहरौरा,जनपद मीरजापुर पर दिनांकः05.05.2022 को जनपद चन्दौली थाना चकिया अन्तर्गत ग्राम चकिया बाजार निवासी काशीनाथ चौहान पुत्र स्व0लालजी द्वारा 02 नामजद व कुछ अज्ञात के विरूद्ध शादी समारोह में कुछ व्यक्तियों द्वारा एकराय होकर गाली गलौज देते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-79/2022 धारा 323,504,506,427 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः16.12.2022 को उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह यादव मय पुलिस बल द्वारा थाना अहरौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-79/2022 धारा 147,148,323,504,506,427,324,304,307 भादवि से सम्बन्धित विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त शैलेष कुमार पुत्र बनवारीलाल निवासी रामपुर ढ़बही थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 13 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-02
थाना चील्ह-04
थाना पड़री-01
थाना चुनार-04
थाना राजगढ़-02