समाचारजिगना के वायरल वीडियो के आधार पर पांच जुआरी गिरफ्तार ,मिर्जापुर

जिगना के वायरल वीडियो के आधार पर पांच जुआरी गिरफ्तार ,मिर्जापुर


दिनांकः 23.09.2022
*1-थाना को0देहात पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 26.07.2022 को थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई ।जिसके आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-143/2022 धारा 363,504,506 भादवि बनाम कृष्ण कुमार आदि 04 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए बालिका की सकुशल बरामदगी करायें जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0देहात को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 23.09.2022 को उ0नि0 काशी सिंह मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को0देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0-143/2022 धारा 363,376,504,506,120बी भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त कृष्णा प्रसाद पुत्र बडकू पुत्र हरिशंकर निवासी लखौली नेवढ़िया घाट थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा अपहृता को पूर्व में बरामद किया जा चुका है ।
*2-थाना जिगना पुलिस द्वारा शांति भंग की आशंका में 05 जुआरियों का किया गया चालान—*
थाना जिगना क्षेत्र में जुआ खेलने के सम्बन्ध में एक वीडियों वायरल हुआ था जिसका संज्ञान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज को जांचकर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज-परमानन्द कुशवाहा द्वारा थाना प्रभारी जिगना के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए जुआ के खेल पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाते हुए जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु लगाया गया था कि आज दिनांकः 23.09.2022 को उ0नि0 सच्चिदानन्द राय मय पुलिस बल द्वारा जुआ खेलने व हार जीत की बात को लेकर आपस में वाद-विवाद करने वाले 05 जुआरियों 1-श्याम बहादुर पुत्र रामरक्षा निवासी हरगढ़ थाना जिगना जनपद मीरजापुर, 2-भोला निषाद पुत्र दयाऱाम निवासी मिश्रपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर, 3-अजय सिंह पुत्र शम्भू नाथ सिंह निवासी भिलगौर थाना जिगना जनपद मीरजापुर, 4-सनी उल्ला पुत्र रज्जब अली निवासी करनीभांवा थाना जिगना जनपद मीरजापुर, 5-शिवम पाण्डेय पुत्र तीर्थराज पाण्डेय निवासी भौरूपुर आजगना थाना जिगना जनपद मीरजापुर को शांति भंग की प्रबल सम्भावना को देखते हुए मौके से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं