जिगना क्षेत्र में दो दिन विद्युत व्यवस्था रहेगी बाधित

296

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि 132/33 के0वी0 उपकेन्द्र जिंगना में 33/11 के०बी० OB एम०ची०ए० परिवर्तक का कन्ट्रोल एवं रिले पैनल को नये पैनल से विस्थापित करने के लिए ट्रांसफार्मर का शटडाउन कल दिनांक 15.10.2023 को समय 11:00 बजे से 17:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान जिगना क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
132/33 के0वी0 उपकेन्द्र जिगना में 3 यु 10 एम०बी०ए० परिवर्तक का कन्ट्रोल एवं रिले चैनल को नये पैनल से विस्थापित करने के लि का शटडाउन कल दिनांक 14.10.2023 को समय 11:00 बजे से 17:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान जिगना क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।