*1-थाना जिगना पुलिस द्वारा 03 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का समरसेबुल बरामद—*
थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 07.08.2024 को थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत वादी छविनाथ यादव पुत्र महानन्द यादव द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध महानन्द इण्टर कालेज में लगे समरसेबुल चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-48/2024 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु थाना प्रभारी जिगना को निर्देशित किया गया । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 08.04.2024 को उप निरीक्षक अतुल कुमार पटेल मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से 03 नफर अभियुक्त 1. अजय सोनकर पुत्र रमेश सोनकर निवासी नरोइया थाना जिगना जनपद मीरजापुर, 2. लवकुश यादव पुत्र गोलन्धर यादव व 3. अंकित यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासीगण चडेरू चौखटा थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद चोरी का समसरेबुल बरामद करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 08.04.2024 को उप-निरीक्षक विजय कुमार सरोज मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी नान्हक पुत्र रामचरन निवासी अघवार थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 17 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-03
थाना कछवां-02
थाना चिल्ह-03
थाना चुनार-05
थाना ड्रमण्डगंज-03
थाना सन्तनगर-01
जिगना पुलिस द्वारा 03 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का समरसेबुल बरामद—*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5