छानबे। बहुप्रतीक्षित जिगना बारी अंडर पास पुल पर 2 नवम्बर से यातायत होगा चालू जिगना बारी गेट संख्या 14सी जो बिगत तीन वर्षो से ज्यादा दिनों से निर्माणाधीन था उसका कार्य तेजी से हो रहा है जिसका अवलोकन कर रहे डी एफ सी सी के अधिकारी अरबिंद पाण्डेय व पी के गुप्ता ने बताया कि 2 नवम्बर से अन्डर ब्रिज यातायात के लिए चालू कर दिया जाएगा ।
जिगना बारी अंडर पास पुल पर 2 नवम्बर से यातायत होगा चालू-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5