आज दिनांक 26.07.2022 को समय करीब 10.15 बजे थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर ग्राम रन्नोपट्टी के पास ट्रैक्टर-ट्राली में सवार कैलाश मिश्र पुत्र दुर्बाशा मिश्र निवासी दशवार थाना माण्डा जनपद प्रयागराज उम्र करीब-45 वर्ष की ट्राली से गिरने के उपरान्त परिजनों द्वारा ईलाज हेतु ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई । जिसके सम्बन्ध में थाना जिगना पर सायंकाल 17.00 बजे सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष जिगना द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है, नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । घटनास्थल/मौके का निरीक्षण क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा किया गया है ।
जिगना में कैलाश मिश्रा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5