जिगना में 28 वर्षीय महिला की लाश लटकती पुलिस ने किया बरामद

28

ब्रेकिंग
जिगना थाना क्षेत्र के मनिकठी गांव मे विवाहिता के गले मे फंदा लगा मिला महिला की लाश । पुलिस जांच मे जुटी । स्थानीय लोगों के मुताबिक मनिकठी के काशीपुर गाव निवासी अंशू देवी (28)पत्नी उमेश कुमार का घर के अंदर साडी के फंदे मे लगाकर खिडकी (रोशनदान ) मे बांध कर झूल गई ।बच्चों के शोर पर परिजनो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस छानबीन मे जुटी है।