अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार व 04 अदद मोटरसायकिल बरामद ,पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा खुलासा❗मिर्ज़ापुर- सिटी से बाइक चोरी करने वाला शख्श पुलिस की गिरफ्त में आ गया | पकडे गए युवक ने अपना नाम विपिन पांडेय निवासी थाना विंध्याचल थाना छेत्र का रहने वाला बताया |उसने कहा की हम चारो दोस्त मिलकर मिर्ज़ापुर से बाइक चुराते थे |पुलिस ने अभी सिर्फ एक को ही पकड़ने में कामयाबी पायी है बाकी इसके साथी फरार होने में अभी तक सफल बताये गए है| मिर्ज़ापुर पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी ने बताया की इसके द्वारा चोरी की गयी चार बाइक को बरामद कर लिया गया है |तीन बाइक कचहरी परिसर से व एक बाइक मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेसन से चुराया गया था |२७ वर्सीय बाइक चोर को जेल भेज दिया गया |
जिनकी बाइक बरामद हुई उनके लिए अच्छी खबर -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5