समाचारजिन शस्त्र लाइसेंस पर यूआई नंबर अंकित नहीं होगा वह अवैध माना...

जिन शस्त्र लाइसेंस पर यूआई नंबर अंकित नहीं होगा वह अवैध माना जाएगा, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,

मीरजापुर, 24 जून, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण आबादी क्षेत्र के विधमान्यीकरण हेतु ग्रामीण आबादी क्षेत्र का समुचित अभिलेख तैयार किये जाने के लिये भारत सरकार की स्वामित्य योजना के अन्तर्गत ड्ा्रेन प्रोद्योगिकी के उपयोग से ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण कराकर उनके स्वामित्य सम्बंधी अभिलेख तैयार किये जाने की केन्द्र सरकार की योजना है। उक्त के में जनपद के पॉंच ग्रामों में ड्ा्रेन प्रोद्योगिकी के माध्यम से आबादी क्षेत्र के सर्वेक्षण कार्य कराये जाना है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद मीरजापुर के तहसील सदर स्थित पॉंच ग्राम यथा-चिन्दलिख महरवार, चिन्दालिख दूबे, इप्दरपुर, भिस्पुरी व महुवरिया में ड््रोन प्रौद्योगिकी के माध्यम से आबादी क्षेत्र के सवेक्षण दिनांक 10 जुलाई, 2020 को कराया जायेगा।
;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;

दो से अधिक शस्त्र लाइसेंस नहीं ले सकते हैं लाइसेंसधारक

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि अब कोई भी व्यक्ति/लाइसेंसधारक केवल दो लाइसेंस रख सकता है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नये संशोधन के फलस्वरूप शस्त्र लाइसेंस धारक केवल दो शस्त्र रख सकता है। उन्होंने बताया कि किसी भी लाइसेंस धारकों के नाम यदि तीन शस्त्र हैं तो सम्बंधित लाइसेंसधारक को किसी भी एक शस्त्र को आर्म्स डीलर या थाना/मालखाना में निस्तारण कर शस्त्र लाइसेंस दिनांक 13 दिसम्बर, 2020 तक निरस्त/सरेण्डर करना होगा। यह भी कहा कि उ0प्र0 शासन गृह अनुभाग-5 लखनउ के निर्देशानुसार प्रत्येक शस्त्र लाइसेंन्सों का राष्ट्रीय डाटावेस पर यू0आई0नम्बर दर्ज किया जाना आवश्यक है, जिसके लिये दिनांक 29 जून, 2020 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। उक्त तिथि तक जिन लाइसेंसधारकों द्वारा अभी तक अपने लाइसेंस पर यू0आइ्र0नम्बर अंकित नहीं कराया गया हो तो प्रत्येक दक्षा में दिनांक 29 जून, 2020 से पूर्व यू0आई0नम्बर अवश्य अंकित करा लें, अन्यथा दिनांक 29/06/2020 को जिन लाइसेसों पर यू0आई0नम्बर अंकित नहीं होगा वह शस्त्र लाइसेंस अवैध हो जायेगें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं