सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ में आयोजित जियोफेस्ट इंटरनेषनल 2017 में सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल को कोरियोग्राफी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसमें माॅरीषस, नेपाल, बांग्लादेष, थाइलैंड के स्कूलों सहित कुल 500 बच्चों ने प्रतिभाग किया था।इस उपलब्धि पर डायरेक्टर परितोश बजाज एवं प्रधानाचार्या षिवानी कौषिक ने बच्चों को प्रार्थना सभा में सम्मानित करते हुए बधाई दी।
होम समाचार