रजिस्टर में हस्ताक्षर कर गायब अनुपस्थित रहे चिकित्सक व कर्मचारी
मूवमंेट रजिस्टर में टीकाकरण पर जाने वाले स्टाफ का उल्लेख नहीं
मीरजापुर, 04 जुलाई, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल छानवे विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सर्रोइ का पूर्वाह्न 10 बजकर 45 मिनट पर आकस्मिक निरीक्षण किया। अस्पताल में पहुॅचने पर डा0 रत्नाकर मिश्र मरीजों को देखते हुये पाये गये तथा इनके द्वारा जिलाधिकारी को अस्पताल का निरीक्षण कराया गया। दवा विमतरण काउन्टर पर जाने पर रजिस्टर के अनुसार मरीजों को दवा वितरण दर्ज पाया गया। कक्ष संख्या-4 में डा0 मुकेश प्रसाद अनुपस्थित पाये गये कमरा बन्द था जिलाधिकारी द्वारा खोलवाने पर कक्ष के अन्दर ए0सी0, पंखा चल रहा था तथा कमरे की सभी लाइट जल रही थी, जिस पर जिलाधिकारी ने कडी फटकार लगाते हुये कहा कि जब चिकित्ससक नहीं हेैं ए0सी0 व पंखा आदि चलाने का क्या औचित्य है। मरीजों में कतार में प्रिंयंका श्रीवास्तव से पूछ तांछ पर उनके द्वारा बताया गया कि वे एन0एन0एम0 है बिना ड््रेस के एन0एन0एम0 से जब पूछा गया तो बतायी िकवे चोट लगने के कारण दवा लेने आयी है। लेबर रूम में दो वेड मिला एक पर मरीज की डिलवरी करायी गयी थी, दोनो वेड पर वेडशीट नहीं पाया गया। अस्पताल के अन्दर एक शौचालय बन्द होने पर जब खोलवाया गया तो उसमें सोलर लाइट का पूरा सिस्टम रखा हुआ था दूसरे शौचालय गन्दगी व बदबू पाये पर जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गयी। इस दौरान महिला वार्ड में भर्ती मरीज चन्द्रावती ग्राम बिरोही, तथा रूबीना से अस्पताल में मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान राम आधार वार्ड ब्वाय ड््रेस में नहीं पाये उनके द्वारा बताया गया कि एक ही ड््रेस है जिसे धूलने के लिये दिया गया है। उपस्थिति रजिस्टर देखने पर 16 कर्मचारियों के द्वारा हस्ताक्षर किया गया है परन्तु मौके पर सभी को बलाया गया जिसमें अंजू गौतम, ए0एन0एम0, गजेन्द्र तिवारी एल.डी0सी0 लाल बिहारी, दयाशंकर प्यून, किरन पाण्डेय कौन्सलर, आरती मौर्या स्टाफ नर्स अनुपस्ाित पाये गये जब कि रजिस्टर में सभी के द्वारा हस्ताक्षर किया गया था। डा0 रत्नाकर मिश्र के द्वारा बताया गया कि दयाशंकर प्यून बैंक से अपना पैसा निकालने गये है।, जब कि अंजू गौतम को टीकरण तथा लाल बिहारी को नाइट ड्यूटी बताया गया। आर0बी0एस0 टीम टीकारण के लिये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का नाम कहीं मूवमेंट रजिस्टर में नहीं पाया गया। इसी प्रकार संविदा पर तैनात डा0 एस0के0 मिश्रा, डा0 विश्वदीपक, डा0 अवनीश कुमार, मृत्न्युन्जय डेंटल स्टाफ, दिनेश कुमार फिजियोथरेपिस्ट तथा डा0 सोनिया अनुपस्थित पायी गयी जब कि सभी के द्वारा आज की तिथि में रजिस्टर में हस्ताक्षर किया गया है। डा अश्वनी कुमार के बारे में कोई जानकारी न होने पर उनका आज का मानदेय अदेय ककरने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया गया। कहा कि आर0बी0एस0के टीम में कौन-कौन चिकित्सक व स्टाफ शामिल है उनका नाम व पदनाम तथा किस दिन कौन स्कूल व आंगनवाडी केन्द्र पर गये हैं मूवमेंट रजिस्टर में दर्ज किया जाये। दूरभाष पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मूवमंट रजिस्टर रखा जाये तथा उसे नियमानुसार भरा जाये। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट का स्टाक रजिस्टर रजिस्टर तथा स्टोर को देखा गया, स्टार में 22 नये कम्बल, 07 फाइबर की बाल्टी, 34 मग, तीन टब, दो वेट मशीन, दो ह्वील चेयर, 04 ड््रिेसगि ड््रम , एक डस्टबिन काफी दिनों रखा गया है जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा है, जब कि बारह के वार्डो में डस्टबिन नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इसका उपयोग किया जाये तथा अस्ज्ञतपला की सफाई करायी जाये। जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रत्नाकर मिश्र को कडी चेतावनी भी दी गयी कि अस्पताल की देखरे उनकी जिम्मेदारी है आगे ऐस गडबडी पाये जाने पर उनके विरूद्ध भी कडी कार्यवाही की जायेगी।