VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 29 जनवरी, 2021 जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने दोपहर लगभग 01ः00 बजे जिला कारागार पहुॅच कर आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बैरको में पहुॅच कर बन्दियो के बैग व झोला का विधिवत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोई भी संदिग्ध सामान नही मिला। तदोपरान्त कारागार में किचन का निरीक्षण किया गया जिसमें बनाये जा रहे चावल व रोटी सहित अन्य खाद्य पदार्थो के गुणवत्ता निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कारागार के अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भर्ती बन्दी मरीजो से वार्ता भी गयी। महिला बैरक में निरूद्ध महिला कैदियो से मुलाकात कर उनके समस्याओ व जेल उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओ के बारे भी जानकारी ली गयी। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा जेल के समस्त आवश्यक पत्रावलियो का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल के अन्दर नालियो व शौचालयो को और सफाई कराने का निर्देश जिला कारागार को दिया गया। जेल में कैदियो की क्षमता व संख्या के बारे में जानकारी करने पर जेल अधीक्षक द्वारा बताया कि 332 कैदियो की क्षमता के सापेक्ष लगभग 700 कैदी जेल में रखे गये है। कारागार के अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डा0 रमाकान्त राव अनुपस्थित पाये जाने पर जेल अधीक्षक को निर्देशित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित चिकित्सक को निर्धारित समय तक उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया जाय।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5