समाचारजिलाधिकारी औचक निरीक्षण करने पहुंची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय

जिलाधिकारी औचक निरीक्षण करने पहुंची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय


जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

जनता इंटर कॉलेज में विवादित चुनाव को लेकर संपूर्ण जनपद में चर्चा बना हुआ है ।
मिर्जापुर जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण करने के बाद लोग कयास लगाने लगे थे कि क्या जनता इंटर कॉलेज के चुनाव के प्रकरण पर भी जिलाधिकारी कोई कार्यवाही करेंगे।

निरीक्षण के दौरान 01 कर्मचारी बिना किसी सूचना के पाया गया अनुपस्थित

मीरजापुर 16 अप्रैल 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज 12 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुॅचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका मगाकर देखा गया, जिसमें प्रभाशंकर प्रसाद त्रिपाठी, वरिष्ठ सहायक बिना किसी सूचना अनुपस्थित पाये। जिलाधिकारी को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि रंगेश प्रताप मौर्या प्रधान सहायक, विभूति नरायन श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक, राजकुमार वैत्यिक सहायक को आवश्यक कार्य से तहसील जाना बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा पटलवार कार्यो के बारे में सभी जानकारी ली गयी। तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा लेखाकार रविन्द्र जायसवाल के पटल पर जाकर उनके कार्यो के बारे में उनसे पूूछा। वरिष्ठ सहायक रविधर दूबे के पटल पर जाकर वहाॅ पर उनके कार्येा के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी द्वारा बजट के बारे में भी जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि भुगतान से सम्बन्धित जो भी कार्य हैं उसे समय से पूर्ण करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं