जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाककार समिति की भी बैठक कर की गयी प्रगति समीक्षा
मीरजापुर 30 सितम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाककार समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र योजनान्र्तगत प्राप्त प्रार्थना पत्रो को जिस भी विभाग के पास उद्योग विभाग के द्वारा प्रेषित किया जाय वह विभाग प्राथमिता के आधार पर निस्तारण कर आख्या ससमय उपायुक्त उद्योग कार्यालय में भेज दिया जाय ताकि उद्यमियो को अनायाश इधर उधर भटकना न पड़े। इसी प्रकार उद्योग विभाग द्वारा संचालित पी0एम0ई0जी0पी0, एम0वाई0एस0वाई0 तथा ओ0पी0डी0 कालीन/पीतल योजना की भी प्रगति की समीक्षा की गयी। जिसे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करते हुये उद्यमियो को लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में मोहनदास अग्रवाल आई0आई0ए0 मण्डल सचिव ने जिलाधिकारी के अवगत कराया कि ग्राम चैरा चुरामनपुर तहसील चुनार मीरजापुर में तपोभूमि आंन गंगेज वैदिक रिसार्ट का निर्माण कराया गया हैं। जहां पर पर्यटक स्थलों का आना भी प्रारम्भ हो चुका हैं। उनके द्वारा इस स्थल तक पहंुचने के लिये एक किलोमीटर सड़क बनवाने/मरम्मत कराने की मांग की गयी। बैठक में ओ0डी0ओ0पी0, सी0एफ0सी0 निर्माण, मेसर्स आरिका इंटर प्राइजेज व विराट लैबको के विभागो में आपूर्ति सामाग्री के भुगतान, औद्योगिक आस्थान पथरहिया में पोस्ट आफिस की स्थापना, औद्योगिक आस्थाना रामनगर सिकरी में भू खण्ड पर भवन निर्माण, सड़क मरम्मत, विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं को उद्यमियो द्वारा उठाया गया जिसे सम्बन्धित विभागों को मौके पर पहंुचकर मुआयना करते हुये समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
तत्पश्चात जिला स्तरीय समीक्षा/सलाहकार समिति की बैठक की भी अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा प्रगति की समीक्षा की गयी। उन्होने कहा कि बैंको पर आधारित स्वारोजगार/विकासपरक योजनाओं में बैकर्स अपना पूरा सहयोग प्रदान करे ताकि लोगो को स्वारोजगार देकर विकास योजनाओं को लक्ष्य पूर्ति की जा सकें। किसान क्रेडिट कार्ड/फसली ऋण वितरण वर्ष 2023-24 के सम्बन्ध में लीड बैंक प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि कुल 120918 कृषको को के0सी0सी0 ऋण संवितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें से व्यवसायिक बैको को 108139 तथा सहकारी बैंको को 12779 कृषको को लाभान्वित किया जाना है। वित्तीय वर्ष में दिनांक 25 सितम्बर 2023 तक कुल 64853 कृषको को रूपया 880.72 करोड़ का फसली ऋण वितरित किया गया हैं जो खरीफ लक्ष्य का 91.42 प्रतिशत हैं। बैठक में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आदि में प्राप्त प्रार्थना पत्रो के सापेक्ष बैंको द्वारा ऋण वितरण प्रगति की समीक्षा की गयी। मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त प्रगति के सापेक्ष जिलाधिकारी ने कहा कि आनलाइन पोर्टल पर ऋण आवेदनो का ससमय निस्तारिण किया जाय। ऋण आवेदनो की अस्वीकृति की जानकारी आवेदक एवं सम्बन्धित विभाग को पत्राचार के माध्यम से अवश्य अवगत करायी जाय। अस्वीकृति का कारण वास्तविक तथ्यो पर आधारित होना चाहिये। सम्भावित अनियमितताए जिनका निस्तारण किया जा सकता है। उन्हे पूर्ण करने की कोशिश की जाय तथा ऋण आवेदन वापस करते समय आवश्यक दस्तावेजो की जांच सूची/चेकलिस्ट अवश्य संलग्न किया जाय। जनपद के सांख्यिकी आंकड़े/बैंकवार ऋण जमा अनुपात जून 2023 तक की जानकारी देते हुये एल0डी0एम0 ने बताया कि जून 2023 तक कुल जमा रू0 8845.28 करोड़, कुल अग्रिम रू0 4527.81 करोड़ एवं समस्त बैंको औसत ऋण जमा अनुपात 51.19 प्रतिशत है। तथा व्यवसायिक बैंको का ऋण जमा अनुपात 48.74 प्रतिशत है। उन्होने बताया कि कुछ बैको जैसे इंडियन ओवरसीज बैक, यूको बैकं, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंका, एक्सिस बैंक, डी0सी0बी0 एवं यू0पी0एस0जी0वी0 का ऋण जमा अनुपात 30 जून 2023 को 40 प्रतिशत से कम है जो काफी असंतोषजनक हैं। इसी प्रकार प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रान्तर्गत जनपद का कुल अग्रिम 64.88 प्रतिशत हैं। कृषि अग्रिम 30.41 प्रतिशत तथा एम0एस0ई, वीकर सेक्सन अग्रिमो का प्रतिशत क्रमशः 22.49 प्रतिशत तथा 11.58 प्रतिशत हैं। जनपद का कुल एन0पी0ए0 09.47 प्रतिशत हैं। जो औसत से अधिक हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी, एल0डी0एम0, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी व बैंकर्स उपस्थित रहें।