समाचारजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर 02 नवम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा हेतु जिला अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार, में आहूत की गयी। बैठक में आपरेशन कायाकल्प, जिला टास्क/ब्लाक टास्क फोर्स निरीक्षण, सपोर्टिव सुपरविजन, क्लासरूम ट्रान्जैक्शन, विद्यालयों को निपुण बनाये जाने, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों के संतृप्तीकरण तथा व्यय, डी0बी0टी0 के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खातों में जूता-मोजा, बैग, स्वेटर, तथा यूनीफार्म के कय हेतु प्रेषित की गयी धनराशि के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कायाकल्प का प्रत्येक पैरामीटर पूर्ण करायें तथा जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण करायें। उन्होने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके विकास खण्ड में स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या उपलब्ध करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद मीरजापुर में कितने विद्यालयों को गोद लिया गया है, कि जानकारी करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी कुछ विद्यालयों को गोद नही लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शीघ्र सभी विद्यालयों गोद दिलाया जाय। जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से पूछे जाने कितने विद्यालयों में जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन हो गये है उनके द्वारा बताया गया कि कनेक्शन कराने की कार्यवाही की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कनेक्शन की कार्यवाही जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाय। उन्होने कहा कि जिन विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय अभी तक नही बने है ऐसे विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय बनवाया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि जिन विद्यालयों में बाउंड्रीवाल नही हुये वहां पर बाउंड्रीवाल बनवाया जाये। उन्होने कहा कि स्कूलो के ऊपर से गुजर हाईटेशन के तारो के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि स्टीमेट बना लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि एक लाख से कम धनराशि आ रही है उसमें ग्राम पंचायत से विद्युत विभाग को धनराशि उपलब्ध कराते हुये तारो को हटवाया जाये। उन्होने कहा कि फर्नीचर, लाइब्रेरी, जल जीवन मिशन, हाइटेशंन तार, दिव्यांग शौचालय, बाउंड्रीवाल सभी कार्यो को प्राथमिकता पर लेते हुये कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साध्किारी डाॅ0 सी0एम0 वर्मा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेन्द्र पाल, सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व समस्त जिला समन्वयक उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं