VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 29 जनवरी, 2021 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउडेशन न्यास शासी परिषद की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जिला खनिज निधि से खनिज क्षेत्र के 25 प्राथमिक विद्यालयो में हैण्डपम्प सहित अन्य सोंदर्यीकरण कार्य कराया गया है। इस बैठक मे विभिन्न जन प्रतिनिधयो के द्वारा 21 कार्य कराने के लिये प्रस्ताव दिया गया है जो संस्थाओ के द्वारा आगणन तैयार कर समिति के समक्ष प्रस्तुत है। जिसमें नरायनपुर, शास्त्रीबृज तथा जमलगंज ऐ-एक खनिज जाॅच चौकियों के खोले जाने के लिये भी निदेशक भू तत्व एवं खनिकर्म के निर्देश के क्रम में शामिल हैं। जिलाधिकारी ने तीनो खन्न चैकियो को खोले जाने की स्वीकृति प्रदान करते हुये शेष समस्त कार्यो को सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी से सत्यापन कराकर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि खन्न क्षेत्रो में मानक के अनुसार सड़क व पुल जहाॅ आवश्यकता हो चिहिन्त कर बनाया जाय। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को खन्न क्षेत्रो में स्वास्थ्य कैम्प लगाकर श्रमिको स्वास्थ्य की जाॅच कराने का भी निर्देश दिया। बैठक में अपरजिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, जिला खन्न अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।