समाचारजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की बैठक संपन्न

मीरजापुर 25 जुलाई 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कमेटी के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, प्रबन्धक दुग्ध, दुग्ध विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बालविकास एवं पुष्टाहार, प्रतिनिधि उधोग विभाग, प्रतिनिधि ग्राम विकास, जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, प्रतिनिधि दवा विक्रेता संघ, न्यूट्रिनिष्ट, मत्स्य निरीक्षक, प्रतिनिधि नामित अधिवक्ता संघ, बाट-माप अधिकारी, प्रतिनिधि वाणिज्य कर, प्रतिनिधि मण्डी समिति, प्रतिनिधि उपभोक्ता संघ, प्रतिनिधि व्यापार संघ, जिला आबकारी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला खाद्य एवं प्रसंस्करण अधिकारी, सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प्, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय सत्र में अब तक खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 467 दुकानो का निरीक्षण करा लिया गया है। साथ ही 260 दुकानो पर छापे मारी करके विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने भरे गये है। साथ ही 127 दुकानदारो के उपर नमूना फेल होने के कारण मुकदमा दायर किया गया। इस सत्र में अब तक कुल 51 दुकानदारो के उपर 1530000.00 रू० का जुर्माना लगाया जा चुका है। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्याचल क्षेत्र में अधिक से अधिक दुकानो की जाँच कर अधिक से अधिक नमूने भरने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत अभी से सभी बडे मिठाई, खोया भट्टी, डेयरी, तेल आदि के प्रतिष्ठानो की जॉच शुरू करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारो के दृष्टिगत मिलावटखोरी की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए सभी प्रतिष्ठानों में सघन जाँच करें। सडी गली मिठाई, दूध, पनीर आदि खराब पाये जाये तो उनका विनष्टीकरण भी कराया जाये। साथ ही अधिक से अधिक जनजागरूकता के कार्यकम आयोजित किये जाये जिससे लोगो को भी मिलावट के आसान तरीके पहचानने के विधियों की जानकारी प्राप्त हो। अन्त में सहायक आयुक्त खाद्य द्वारा जनपद के परसिया में निर्मित होने वाली खाद्य प्रयोगशाला से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं