VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर 17 मार्च 2021/ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में विकास भवन सभाकक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आज विकास भवन में किसान दिवस में उपस्थित हो कर जनपद के कोने-कोने से आये किसानों की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि किसानो को मिलने वाली सुविधाये समय से मुहैया करायी जाये। उन्होने कहा कि किसान अन्नदाता है कृपया इन्हे किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्होने उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि खाद व बीज की उपलब्धता समय से किसानो को उपलब्ध करायी जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष धान खरीद का अब तक 94 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। इस वर्ष धान खरीद के 97 केन्द्र एवं गेहूॅ खरीद के 32 केन्द्र बनाये गये है, और अधिक केन्द्र बनाने के लिये प्रयास चल रहा है। किसान दिवस मे आये किसान देवेन्द्र कुमार ने धान खरीद केन्द्र पर धान खरीद के उपरान्त बोरे वापस न किये जाने की शिकायत दर्ज करायी तो दूसरेे किसान राम निहोर पटेल ने जरको डैम से पानी मिलने की पीड़ा व्यक्त की। गर्मी के दिनो मे विद्युत तार के अधिक ढीले होने से सम्भावित आगजनी की घटना न होने पाये इसके लिये अधिशाषी विद्युत अभियन्ता को निर्देशित किया। किसानो की भिन्न समस्याओ से अवगत होने के बाद जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया कि किसानो के साथ बहुत आत्मनीय सम्मानीय भाषा के साथ उनकी समस्याओ को सुनकर समाधान करे। बैठक में उप निदेशक कृषि श्री अशोक कुमार उपाध्याय, पशु चिकित्साधिकारी डिप्टी आर एम ओ सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे किसान दिवस की बैठक सम्पन्न
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5