46 बीघा 15 बिस्वा भूमि फर्जी ढंग से जमीन अपने कब्जा करने पर हुई कार्यवाई
मीरजापुर, 30 अगस्त, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर ब्लाक प्रमुख हलिया सहित आठ के विरूद्ध 46 बीघा 15 बिस्वा भूमि फर्जी ढंग से जमीन अपने कराने का ममले में एफ0आई0आर0 इर्ज करायी गयी है। मामले की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि तहसील लालगंज में ग्राम पंचायत मजरिया के ग्राम मुडपेली के कुल 15 गाटा रकबा 8. 955 हेक्टेयर कुल 35 बीघा 8 बिस्वा तथा ग्राम पंचायत के कुल 10 गाटा रकबा 11 बीघा 7 बिस्वा दोनो ग्रामों को मिलकार कुल 46 बीघा 15 बिस्वा भूमि को ग्राम सभा भूमि थी, पर विभिन्न फर्जी तरीके से सुरेश दूबे, ब्लाक प्रमुख हलिया व उनके पिता कृष्ण मुरारी द्वारा अपने परिवार के विभिन्न लोगों के नाम नाम राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से राजस्व अभिलेखों में दर्ज करा लिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही ग्राम पंचायत गजरिया में कृषि और आवास आवंटन अपात्र व्यक्तियों के नाम के नाम किया गया है। पट्टा निरस्तीकरण हेतु वाद संस्थित होकर अपर जिलाधिकारी भू0 राजस्व मीरजापुर के न्यायालय में विचाराधीन है तथा उपरोक्त 46 बीघा 15 बिस्वा पर की गयी फर्जी प्रविष्टि को दुरूस्त करने हेतु उप जिलाधिकारी लालगंज को आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मियों को मिलाकर ग्राम सभा की शासकीय सम्पत्ति को अपने परिवार के लोगों के नाम फर्जी इन्द्राज कराकर दर्ज कराने के बाबत थाना हलिया में आई0पी0सी0 की धारा 419, 420, 467, 468, 471 में एफ0आई0आर0 दिनेश पुत्र राधामुरारी, सुरेश पुत्र राधामुरारी, राजेश पुत्र राधामुरारी, राधामुरारी पुत्र राज नरायन, संदीप कुमर द्विवेदी पुत्र रमेश कुमार, अंजना देवी पुत्री सच्चिदानन्द, जया देवी पुत्री दिनेश कुमार, रमेश कुमार पुत्र राधामुरारी कुल 08 व्यक्त्यिों के विरूद्ध दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्व कर्मियों को भी चिन्हित किया जा रहा है शीध्र ही दोषी राजस्व कर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवायी करते हुये अभियोग पंजीकृत कराया जायेगा। उक्त प्रकरण की जाॅंच जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व यू0पी0सिंह तथा उप जिलाधिकारी लालगंज आशुतोष दूबे को दिया गया था।