समाचारजिलाधिकारी द्वारा आज 23 ओवरलोड वाहनो को किया गया सीज

जिलाधिकारी द्वारा आज 23 ओवरलोड वाहनो को किया गया सीज

अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा दिनांक 08/09 की रात्रि में ओवरलोड 23 वाहनो को किया गया सीज

कुल 26 ओवरलोडिंग वाहनो पर की गयी कार्यवाही

हरगढ़ बाजार के पास भारी संख्या में स्टोर किये गये बालू देखकर जिलाधिकारी द्वारा खन्न अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने का दिया निर्देश

मीरजापुर 09 जून 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा आज जिगना क्षेत्र के भ्रमण के दौरान बोल्डर लादकर जा हरे तीन ओवर लोड वाहनो (हाइवा) को रोककर कागज/प्रपत्र मांगा गया। जिस पर किसी वाहन चालक के पास कोई भी कागज नही पाया गया। 02 वाहन में कोई भी नम्बर प्लेट नही लगाया गया था जबकि एक हाइवा वाहन यू0पी0 65 सी0टी0 3636 पर नम्बर प्लेट लगा पाया गया तीनो वाहन के वाहन चालको यथा दिनेश सिंह, नब्बू लाल तथा अवधेश द्वारा बताया गया कि तीनो वाहन बब्लू सिंह उर्फ बाबा सिंह का है वाहन चालको ने बताया कि हमारे पास किसी प्रकार का प्रपत्र अथवा एम0एम0 11 आदि नही दिया गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष जिगना तथा ए0आर0टी0ओ0 से वार्ता कर तत्काल मौके पर बुलाकर तीनो वाहनो को सीज कर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल ए0आर0टी0ओ0 थानाध्यक्ष तत्काल मौके पर पहुॅचे तथा कार्यवाही हेतु ट्रको को थाने पर ले जाया गया। जिलाधिकारी के द्वारा जिगना क्षेत्र के निरीक्षण के समय हरगढ़ बाजार के पास सड़क के किनारे बगीचे में सैकड़ो ट्रक बालू रखा हुआ देख कर रूक गये आस पास के लोगो के द्वारा पूछताछ करने पर बालू डम्प करने वाले व्यक्ति का नाम न बताये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा खन्न अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें।

तदुपरान्त इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि / रा0) शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में अश्वनी कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी, मड़िहान, मीरजापुर, विवेक शुक्ला, सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मीरजापुर, आशीष द्विवेदी खान अधिकारी, मीरजापुर द्वारा दिनांक 08/09 जून, 2022 की रात्रि में एक साथ जनपद के मीरजापुर सोनभद्र मार्ग पर थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर उपखनिजों का परिवहन कर रहे वाहनों की औचक जाँच की गयी। जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र / ओवरलोड परिवहन करने वाले 08 वाहन को थाना-मड़िहान एवं 03 वाहन को पुलिस चैकी-राजगढ़ कुल 11 वाहनों को सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दिये गये। पुलिस चैकी मण्डी समिति अन्तर्गत 01 वाहन को बिना परिवहन प्रपत्र / ओवरलोड परिवहन करने के कारण पकडकर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। इसके अतिरिक्त नीरज प्रसाद पटेल, उप जिलाधिकारी चुनार, मीरजापुर राम सागर यात्री कर अधिकारी, मीरजापुर एवं रंजन कुमार वर्मा, खनिज मोहर्रिर खनिज विभाग, मीरजापुर द्वारा तहसील- चुनार क्षेत्रान्तर्गत थाना अहरारा में बिना अभिवहन पास / अन्तर्राज्यीय परिवहन पास / ओवरलोड परिवहन में 4 वाहन को पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में दिये गये है। इसीप्रकार थाना- हलिया अन्तर्गत 02 वाहनों को बिना प्ैज्च् ध् ओवरलोड के परिवहन करने के जुर्म में पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में दिये गय है। इसके अतिरिक्त 05 वाहन खराब हो जाने के कारण इन वाहनों का आनलाइन चालान किया गया। इस प्रकार कुल 23 वाहनों को पकड़ा गया, जिसमे से 18 वाहनों को जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है। उपरोक्त वाहन चालको / स्वामियों पर नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी, खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति की वसूली के अतिरिक्त उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने बाले खनन पट्टाधारकों से भी प्रति वाहन रू0 25000 शास्ति की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है। उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कराने वाले पट्टेधारको और क्रशर स्वामियों के विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त वाहनों से खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा लगभग रू0 35.00 लाख की राजस्व क्षतिपूर्ति / जुर्माना वसूली की जायेगी।

जनपद के तहसील-मड़िहान अन्तर्गत ग्राम धनावल में संचालित मो0 आमोद स्टोन क्रशर का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्रशर पर कोई ओवरलोड वाहन मौके पर नहीं पाये गये। जनपद में स्थापित/संचालित सभी क्रशर पलान्टों का निरीक्षण निरन्तर जारी रहेगा। अनियमितता पाये जाने पर तत्काल विधिक कार्यवाही की जायेगी। जनपद के सभी खनन पट्टाधारकों / क्रशर स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने खनन क्षेत्रों / क्रशर पलान्टों से उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन किसी भी दशा में न करायें। वाहनों पर लदे उपखनिजों पर नियमानुसार प्रपत्र म डड 11ध्म थ्वतउ-ब् जारी करें तथा कांटा पर्धी जिसमें वाहन का पंजीयन संख्या व उपखनिज का नाम तौल की मात्रा स्पष्ट रूप से अंकित की जाय। जनपद में अवैध परिवहन / ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं