समाचारजिलाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना/आॅगनबाड़ी केन्द्रो का कराया गया आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना/आॅगनबाड़ी केन्द्रो का कराया गया आकस्मिक निरीक्षण


कुल 17 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित एवं 03 आॅगनबाड़ी केन्द्र पाया गया बन्द

अनुपस्थित कार्मिको का एक दिन वेतन/मानदेय रोकने के साथ ही तीन दिवस के
अन्दर स्पष्टीकरण व कारण बताओ नोटिस के निर्देश

मीरजापुर 23 अगस्त 2022- जनपद में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालयो एवं आॅगनबाड़ी केन्द्रो को समय से संचालित करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा चारो तहसीलो के उप जिलाधिकारियो से अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं आॅगनबाड़ी केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के क्रम में उप जिलाधिकारियो के द्वारा किये गये निरीक्षणोपरान्त कुल 17 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिसमें पूर्वान्ह 10ः45 बजे निरीक्षण के समय आॅगनबाड़ी केन्द्र बरौधा भाग-2 पर ताला लगा था कार्यकत्री सुषमा देवी एवं सहायिका रीता कुमारी सहित कोई बच्चे केन्द्र पर उपस्थित नही पाये गये। इसी प्रकार लेबर लाइन सेन्टलमेंट एरिया चुनार विकास खण्ड जमालपुर में आॅगनबाड़ी केन्द्र बन्द पाया गया। निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय लालगंज पर अरूण लता सिंह प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं चन्द्र कली देवी मुख्य सेविका अनुपस्थित पायी गयी। इसी प्रकार आॅगनबाड़ी खुर्दा राजा पर सोना देवी आॅगनबाड़ी सहायिका, आॅगनबाड़ी केन्द्र तेन्दुई प्रथम पर राम रती देवी आॅगनबाड़ी सहायिका अनुपस्थित पायी गयी। चुनार तहसील अन्तर्गत निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड नरायनपुर अन्तर्गत जमुई बाजार-1 नन्दिता देवी आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, जमुई ग्रामीण तृतीय आॅगनबाड़ी केन्द्र पर मालती देवी कार्यकत्री, जमुई बाजार चतुर्थ आगनबाड़ी केन्द्र पर कार्यकत्री सुमन कुमारी अनुपस्थित रही। सीखड़ विकास खण्ड के ईश्वर पट्टी आॅगनबाड़ी केन्द्र राजकुमारी सहायिका, मेड़िया प्रथम आॅगनबाड़ी केन्द्र पर बन्द पाया गया तथा मेड़िया द्विमीय आॅगनबाड़ी केन्द्र पर कार्यकत्री रामलता अनुपस्थित रही। तहसील सदर के विकास खण्ड कोन के बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण में मुख्य सेविका उषा देवी अनुपस्थित रही तो वही आॅगनबाड़ी केन्द्र मलाधरपुर आॅगनबाड़ी केन्द्र पर कविता जायसवाल आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, सितारा आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, रेखा जायसवाल मिनी आॅगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित पायी गयी।
सभी निरीक्षण अधिकारियो के द्वारा दिये गये रिपोर्ट के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय अनुपस्थित कर्मचारियो का एक दिन वेतन/मानेदय का भुगतान अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश देते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी से सभी अनुपस्थित कर्मचारियो को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही 03 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण मांग कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी कार्यालय के कर्मचारी अधिकारी अपने कार्यालयो में समय से उपस्थित होकर पूरी पारदर्शिता व निष्ठा के साथ कार्य करें, अन्यथा निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं