झिंगुरा अधवार व पटेहरा में नहर की सफाई का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नहरों की सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कार्यालय से होने वाले सफाई की सूची निकवाकर सीधे झिंगुरा-अघवार नहर पर जाकर सफाई कार्य को देखा जहां पर अवर अभ्यिान्ता संजय कुमार उपस्थित पाये गये परन्तु नहर की सफाई काफी धीमी प्रगति से चल रही थी वहां पर मात्र चार मजदूरों के द्वारा कार्य कराया जा रहा था, जिलाधिकारी द्वारा मजदूरों से वार्ता की तो बताया आज ही प्रातः 09 बजे से सफाई कार्य प्रारम्भ किया गया है। धीम प्रगति की सफाई देख जिलाधिकारी कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये मजदूरों की संख्या बढाकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा कहा कि अधिकतम 17 दिसम्बर तक नहर की सफाई पूर्ण करा लिया जाय, 17 दिसम्बर के बाद पुनः निरीक्षण किया जायेगा अधूरा पाये जाने पर कडी काय्रवाही की जायेगी।