मीरजापुर 03 अक्टूबर 2022- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नवरात्र मेला के अष्टमी के दिन पूर्वान्ह 11 बजे विन्ध्याचल पहुॅचकर दर्शनार्थियो की भीड़ के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था साफ सफाई मन्दिर में सुचारू रूप से दर्शन कराने तथा अन्य बुनियादी सुविधाओ का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त के साथ निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग, नये वी0आई0पी0 मार्ग, पक्का घाट मार्ग पर भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। अपने निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 व अपर पुलिस अधीक्षक सहित ड्यूटी पर तैनात अन्य अधिकारियो के ड्यूटी की प्रशसा करते हुये निर्देशित किया गया कि इसी तरह आगे के दिनो में पूरी मेहनत व कर्तव्य निष्ठता के साथ ड्यूटी किया जाय ताकि मेला को सकुशल सम्पन्न कराया जा सकें। उन्होने अपर जिलाधिकारी से कहा कि वे स्वयं भ्रमण कर मन्दिर व अन्य स्थानो पर सभी व्यवस्थाओ का निगरानी करते रहें। जिलाधिकारी द्वारा पुनः सांय लगभग 04 बजे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के साथ भी मेला व मन्दिर में लगे व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया।