VIRENDRA GUPTA MIRZAPUR 9453821310- मीरजापुर, 09 अक्टूबर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में ट््राम सेन्टर अटैच एल-2 अस्पताल में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 के दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव के लिेय किये जा रहे उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रापत की। इस दौरान ने कहा कि आरआरटी टीम को सक्रिय करने के साथ ही होम क्वारंटाइन लोगों की निगरानी की जाय। उनहोंने कहा ेिक होम क्वारंटाइन लोगों को क्या करना है, क्या दवा खाना है, टम्परेचर आदि नापने के बार में जानकारी लिखित रूप से दी जाये। उनहोंने एल-1 एवं उल-/ मरीजों को समय से खाना व नाश्ता उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। कहा कि पाजटिव पाये जाने वालों के कान्ट््रेक्ट ट््रेसिंग कर जाॅंच अवश्य की जाये। इस दौरान दवाओं की उपलब्धता एवं विभिन्न माध्यमों से की जा जाॅंच व उसके रिपोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0 पी0 तिवारी, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नोडल अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर अनूप शुक्ला अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राय, एसआईसीस मण्डलीय चिकित्सालय के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
होम समाचार