
जिलाधिकारी ने आगामी बारावफात त्यौहार के दृष्टिगत मुकेरी बाजार का भ्रमण कर किया निरीक्षण,
सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
मीरजापुर 03 सितम्बर 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ आगामी 5 सितंबर 2025 को बारावफात त्यौहार के दृष्टिगत मुकेरी बाजार पहुंचकर भ्रमण कर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जुलूस मार्ग निर्धारित मार्गो से ही निकाला जाए इसका विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जुलूस वाले मार्गों पर जुलूस के दिन संबंधित अधिकारी स्वयं भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें तथा शांतिपूर्वक जुलूस को संपन्न कराए। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।