VIRENDRA GUPTA 9453821310-
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार आज रजिस्ट्रार मीरजापुर के साथ विन्ध्याचल के ग्रामीण क्षेत्र में क्रय की गयी जमीन पर क्षेत्रफल व लगाये गये स्टाम्प का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने नक्शा में जमीन की स्थिति व कृषि भूमि है या आवासीय भूमि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरा कृशि भूमि तथा स्टाम्प नियमानुसार सही पाया गया। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर व रजिस्ट्रार को निर्देशित किया कि जमीनों की रजिस्ट्री व स्टाम्प पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि कहीं स्टाम्प चोरी न होने पाये।इस अवसर पर तहसीलदार सुनील कुमार व रजिस्ट्रार मीरजापुर उपस्थित रहे
जिलाधिकारी ने आज क्षेत्र मे भ्रमण कर क्रय की गयी जमीनों के स्टाम्प का किया निरीक्षण
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5