समाचारजिलाधिकारी ने आषा ज्योति केन्द्र के लिय स्थल का किया निरीक्षण-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने आषा ज्योति केन्द्र के लिय स्थल का किया निरीक्षण-MIRZAPUR

मीरजापुर, 22 जनवरी, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज प्रातः काल क्षय रोग अस्पताल के बगल खाली जमीन में आशा ज्योति केन्द्र के निर्माण के लिये स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रोवशन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि बीच में लगाये गये टीनशेड को हटाया जाये तथा निर्माण कार्य की प्रक्रिया को पूर्ण कर तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ कराये।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं