जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था एवं राजस्व वसूली की की समीक्षा-MIRZAPUR

18

VIRENDRA GUPTA 9453821310- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट््रेट सभागार मे कानून व्यवस्था एवं राजस्व वसूली, कर एवं करेत्तर, विविध एवं मुख्य देयों की वसूली के प्रगति की समीक्षा की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत वसूली कार्य प्रभावित रहा है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार एवं दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन कराते हुये वसूलीर कार्य में तेजी लाते हुये लक्ष्य की पूर्ति की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये उत्पीडन की कार्यवाही न होने पाये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आबकारी, मनोरंजन, वाणित्यकर, वन, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, विद्यित, स्टाम्प देय, वादों का निस्तारण सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी तथा लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया।