VIRENDRA GUPTA – मीरजापुर 29.02.2020 जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल आज प्रातः 8.50 बजे बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया , जिलाधिकारी नगर के बसन्त इंटर कालेज में जाकर कक्षावार निरीक्षण किया तथा सी0सी0.कैमरा के कंट्रोल रूम में जाकर फुटेज का निरीक्षण किया। इस दौरान कक्ष संख्या-26 में एक छात्र के द्वारा इधर-उधर देखते हुये फेटेज में दिखाई दिया, प्राचार्य से कक्ष संख्या के जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि कक्ष संख्या-12 है जब कि कक्ष संख्या 12 में कोई परीक्षा नहीं हो रहा था, जिलाधिकारी पुनः फुटेज का निरीक्षण तो कक्ष में उपस्थित अध्यापक के ड्रेस से कक्ष संख्या 26 पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने प्राचार्य पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि प्रत्येक कक्ष की जानकाीरी हो तथा कंट्रोल रूम में किसी अध्यापक व जानकारी लिपिक को बैठाया जाये जो पूरे परीक्षा के दौरान फुटैज को देखता रहे। उन्होंने कक्ष संख्या 26 में जाकर सभी छात्रों को हिदायत दी कि अपना कार्य करें इधर-उधर न देखें। बताया गया कि इस स्कूल में कुल 15 कक्ष में परीक्षा करायी जा रही हेै जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक कमरों में जाकर निरीक्षण किया गया। उन्होंने हिदायत दी कि नकल विहीन परीाक्षा कराने यदि किसी प्रकार की गडबडी पायी जाती है तो कडी कार्यवाही की जायेयगी। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाष उपाध्याय व प्राचार्य बसंत विद्यालय साथ रहे।
जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5