वीरेंद्र गुप्ता मिर्ज़ापुर 9453821310
स्वास्थकर्मियो एवं कर्मचारियो को पंजीकरण प्रशिक्षण देने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी कोविन पोर्टल पर पंजीकरण विधि को समझाया
मीरजापुर, 20 मई 2021 जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार मे कोविड-19 टीकारण प्रगति की समीक्षा बैठक किया। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, पुलिस अधीक्षक सिटी संजय वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ पी0डी0 गुप्ता, डॅा नीलेश, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 एवं चिकित्सक, अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियो से उनके सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 मे वैक्सीन से सम्बन्धित वैक्सीन रजिट्रेशन संख्या, स्लाट की उपलब्धतता एवं रिक्तता आदि के बारे मे सम्रग जानकारी लिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि वैक्सीन पंजीकरण को हमे अभियान की तरह चलाना है जितना अधिक पंजीकरण होगा उतनी ही जल्दी हम कोरोना को समाप्त कर सकेंगे। इसके लिये आवश्यक है कि सभी विभागो के जनपद स्तरीय अधिकारियो द्वारा अपने विभाग/अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियो को पंजीकरण हेतु प्रेरित एवं जागरूक किया जाये। इसी संर्दभ मे जिलाधिकारी ने मुख्य अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि आप सभी अपने कर्मचारियो को अपने परिवार सहित ग्रामीणो का आनलाइन टीकाकरण हेतु पंजीकरण करें और उन्हे पंजीकरण करना सिखाये। जिलाधिकारी ने सभी ए0एन0एम, आशा, आॅगनबाड़ी, स्वास्थकर्मियो को पंजीकरण प्रशिक्षण देने को कहा जिससे यह सभी ग्रामीणो का अधिक से अधिक पंजीकरण कर सकें। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियो को निर्देश दिया कि 18 वर्ष की आयु ऊपर के व्यक्तियो के साथ-साथ 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियो का भी पंजीकरण अधिक से अधिक संख्या मे करें। उन्होने सभी केन्द्र प्रभारियो से कहा कि चिकित्सालयो के आस पास के गाॅवो मे स्वास्थकर्मियो को भेजकर या कैम्प लगाकर अधिक से अधिक संख्या मे रजिट्रेशन किया जायें। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियो को कोविन पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण की विधि को समझाया कि कितनी आसानी से हम तुरन्त आनलाइन पंजीकरण कर सकते है। जिलाधिकारी ने कड़े शब्दो मे सभी चिकित्सा प्रभारियो से कहा कि जाॅच सैम्पल (आर0टी0पी0सी0आर) को 24 घण्टे मे लैब को भेज दिया जाये। उन्होने कहा कि एन्टीजन एवं आर0टी0पी0सी0आर टेस्टिंग हेतु व्यक्तियो का पूरा पता एवं सही मोबाइल नम्बर लिखा जाये जिससे उनको हम आसानी से ट्रेस कर सकें। जिलाधिकारी ने तीन आक्सीजन सिलेण्डर लगाने के प्रस्ताव के संर्दभ मे कुछ सी0एच0सी0 केन्द्रो के चयन से सम्बन्धित विचार विमर्श किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कंट्रोल रूम मे प्राप्त शिकायत के संर्दभ मे कहा कि सभी आर0आर0टी0 टीम द्वारा आक्सीजन पल्स रेट अच्छे से एवं सही रीडिंग किया जाये साथ ही होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियो को दवा किट अनिवार्य रूप से दिया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद मे 18 प्लस टीकाकरण 17 सेंटर एवं 45 प्लस 52 सेंटरो पर किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मीरजापुर वासियो से अपील किया कि कोरोना की इस लड़ाई मे वैक्सीन एक कारगर उपयाय है अतः आप सभी लोग टीकाकरण अवश्य करायंे।