समाचारजिलाधिकारी ने कोविड के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ बैठक कर ली जानकारी-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने कोविड के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ बैठक कर ली जानकारी-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 10 सितम्बर, 2020- कोविड-19 के दृष्टिगत कोरोना के रोकथाम व बचाव तथा विभिन्न माध्यमों से ली जा रही सैम्पलिंग के प्रगति की जानकारी के लिये जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने एल-अस्पताल में स्वास्थ्य सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जिस दिन पाजटिव मरीज हो उसी दिन मरीज को आवश्यकतानुसार एल-1 व एल-2 अथवा होम क्वराटाइंन किया जाये। उन्होंने कहा कि पाजटिव मरीजों को लाने के लिये पुलिस का सहयोग अवश्य लिया जाय। बैठक के दौरान बताया गया कि दिनांक 09 सितम्बर 2020 को प्राप्त रिपार्ट के अनुसार कुल 54 पाजटिव मरीज पाये गये है तथा पूर्व में भर्ती किये गये 20 मरीज ठीक होकर उन्हें अपनों घरों को भेजा गया। यह भी बताया गया कि 09 सितम्बर 2020 को प्रापत रिपोर्ट के अनुसार पाजटिव रिपोर्ट में आरटीपीसीआर के 35, ट््रूनेट से 01 एण्टीजेन से 14 तथा अन्य जनपद/लेैब से पाये गये पाजिटिव 04 इस प्रकार कुल 54 पाजटिव पाये गये। बैठक में जिलाधिकारी जाॅंच का दायरा बढाने व सर्विलांस टीमों को सक्रिय करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री यू0पी0 सिंह, डिप्टी कलेक्टर रोशनी यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी मण्डलीय अस्पताल के अलावा अन्य सम्बंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं