समाचारजिलाधिकारी ने गंगा में नौकाबिहार कर घाटों पर गन्दगी का किया निरीक्षण-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने गंगा में नौकाबिहार कर घाटों पर गन्दगी का किया निरीक्षण-MIRZAPUR

ई0ओ0 से तत्काल सफाई कराने का दिया निर्देश

मीरजापुर, 12 दिसम्बर 2019- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल गंगा के किनारे फेके जा रहे कचरा और शहर से आने वाले नालों से पानी गिराये जाने की शिकायत के मद्देनजर आज अपने आवास विशुन्दपुर से अपर जिलाधिकारी यू0ची0सिंह, नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर विनय कुमार तिवारी व जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के साथ नाव से विन्ध्याचल जाकर सभी घाटों का निरीक्षण किया तथा जहां पर नालों से पानी आते, व कचरा पाया गया उसकी फोटोग्राफी करायी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया। पक्काघाट मीरजापर, नारघाट, बरिया घाट, ओलियर घाट,के दोनो तरफ बडी मात्रा पुरानी पालीथीन व कूडा दिखाई दिया जिसे कल ही सफाई कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा हनुमान घाट विशुन्दरपुर के बगल गन्दगी तथा नाला बहता हुआ दिखा दिया, इसी प्रकार सिंचाई विभाके पीछे कूडा, जज कालोनी के सामने मस्जिद के पीछे कूडा का ढेर व नाला बहता हुआ पाया गया। गंगा में मरा जानवर भी कहीं से तैराता हुआ पाया गया जिसे जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी से तत्कल निकालकर डिस्पोज करने का निर्देश दिया गया, जिस पर अपर मुख्य अधिकारी फोन पर ही कर्मचारियों को तत्काल बुलाकर हटाने का निर्देशं दिया गयां। पुलिस अधीक्षक आवास के सामने वाले धाट पर कूडा, इसी प्रकार घोडे शहीद पार्क के पीछे तथा मस्जिद के बगसे से बडे नाले से पानी आता दिखाई दियां। निरीक्षण के दौरार जान्हवी होटल के पीछे, गंगा दर्षन कालोनी के पीछे, कंतित मजार घाट, व शमशानघाट कंतित, पर भी गन्दगी पाया गयां। इसी प्रकार विन्ध्याचल में थाने के पीछे से अखाडा घाट होते हुये रामगया घाट तक सफाई का निदेश दिया गयां। जिलाधिकारी ने कहा कि कल से ही सफाई अभियान चलाकर गन्दगी को हटाया जाय तथा नालो से गंगा में आने वाले पानी को तत्काल रोका जायें। आगे पुनः निरीक्षण किया जायेगा गन्दगी नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पन्नियों को हटाकर मिट्टी डाल कर सफाई करायी जायें, ताकि स्वच्छ व निर्मल गंगा बनाया जा सके।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं