समाचारजिलाधिकारी ने गाड़ी से उतर कर जाम लगा रहे गाड़ी का कराया...

जिलाधिकारी ने गाड़ी से उतर कर जाम लगा रहे गाड़ी का कराया चालान, मिर्जापुर

तहसील चैराहा पर जाम की स्थिति पर जिलाधिकारी द्वारा व्यक्त की गयी नाराजगी

गलत ढंग से गाड़ी खड़ी करने पर टाटा सूमो 207 का किया गया चालान

मीरजापुर, 20 अप्रैल 2022-जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दोपहर लगभग 1ः30 बजे अष्टभुजा निरीक्षण गृह से मीरजापुर आते समय तहसील चैराहा (हनुमान मन्दिर) पर जाम के चलते गाड़ियो की लम्बी कतार को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं गाड़ी से उतरकर गलत ढंग से खड़ी ईट से लदी गाड़ी टाटा सूमो 207 जिसका नम्बर यू0पी0 61टी0 4718 के ड्राईवर व क्लीनर को कड़ी फटकार लगायी। तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय एवं ए0आर0टी0ओ0 विवेक शुक्ल को मौके पर बुलाकर ड्राईवर व क्लीनर के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करने का निर्देश क्षेत्राधिकारी नगर को दिया तथा ईट से लदी गाड़ी को ए0आर0टी0ओ0 के हवाले करते हुये कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं