समाचारजिलाधिकारी ने टूटे पेयजल पाइप व नालियों को दुरुस्त करने का ई.ओ....

जिलाधिकारी ने टूटे पेयजल पाइप व नालियों को दुरुस्त करने का ई.ओ. नगर पालिका को दिया निर्देश


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर

मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार आज विंध्याचल में निर्माणाधीन विंध्य कारीडोर कार्य के प्रगति का भ्रमण कर निरीक्षण किया। कार्य की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी व्यक्त की । जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान कोतवाली मार्ग पर अवशेष मलबे व नालियों के बहते गन्दे पानी इत्यादि को देखकर पीडब्ल्यूडी व नगरपालिका ईओ को चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिनों में पुरानी सड़क स्पष्ट दिखाई देनी चाहिए । ईओ नगरपालिका को निर्देश देते हुए टूटे फूटे पेयजल की पाइप व गन्दे नालियों को जल्द से जल्द दुरुस्त कराए । बिजली विभाग के एसडीओ को कड़े निर्देश देते ऊ जिलाधिकारी ने कहा कि पुरानी वीआईपी पर दो विद्युत पोल जिसमे एक जर्जर है तथा एक मार्ग में अवरोधक उतपन्न कर रहा है दोनों को आगामी दो दिवस में हटाए । इस दौरान नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह , एक्सियन पीडब्ल्यूडी , जेई पीडब्ल्यूडी प्रवीण चौहान , एसडीओ विद्युत विभाग इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं