VIRENDRA GUPTA – मीरजापुर, 06 फरवरी, 2020 जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे अपने कार्यालय से निकल सीधे डूडा कार्यालय पहुॅच कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजना अधिकारी डूडा स्वयं अनुपस्थित पायी गयी, जानकारी करने पर बताया गया कि दिनांक 05 फरवरी को अवकाश लेने के बाद आज भी कार्यालय नहीं आयीं जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग की। इस दौरान प्रधान मंत्री आवास शहरी के बारे में जानकारी करने पर लिपिक अनुराग तथा अन्य कर्मचारियों जो कम्यूटर पर कार्य कर रहे थे कि कितने लाभार्थियों को द्वितीय व कितनों को तृतीय ेिकश्त भेजा गया है जानकारी न दे पाने पर कडी नाराजगी व्यक्त की गयी।इस दौरान काउण्टर पर प्रधान मंत्री आवास के लिये आये लाभार्थियों के द्वारा आधार कार्ड फीडिग कराया जा रहा था जिलाधिकारी द्वारा कई लाभार्थियों से वार्ता की गयी। कुछ कर्मचारियों के कार्यालय में न रहने पर बताया गया कि महुवरिया में पं0 दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजनान्तर्गत राष्ट््रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत् ईएसटी एंड पी में पशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है, प्रशिक्षण में गये हैं, कम्प्यूटर पर जानकारी करने पर बताया गया कि आनलाइन 35 प्रशिक्षार्थियों के द्वारा हस्ताक्षर बनाया गया है जब कि जिलाधिकारी लिपिक को लेकर सीधे प्रशिक्षण स्थल महुवरिया में जा धमके, जहां पर मात्र तीन प्रशिक्षक क्रमशः कु0 प्राची प्रजापित, कु0 सूर्या विश्वकर्मा तथा बीनू प्रशिक्षण कक्ष में सिंचाई मशीन पर कार्य कर रही थी, इस दौरान दो प्रशिक्षक दोनो का नाम निशा है उपस्थित पायी गयी। इस प्रशिक्षण में कुल 35 प्रशिक्षार्थियों का नामांकन दिखाया गया है जब कि मौके पर तीन मिली और आनलाइन 35 का उपथिति दिखाया गया है। जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बंधित प्रश्ज्ञिक्षण देने वाले एजेंसी को ब्लैक लिस्टेट करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने डूडा कार्यालय सहित कई कार्यालयों का किया निरीक्षण मांगा स्पष्टीकरण-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5