समाचारजिलाधिकारी ने डूडा कार्यालय का किया औचक निरीक्षण-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने डूडा कार्यालय का किया औचक निरीक्षण-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 24 दिसंबर 2020। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज लगभग 10, 5 बजे जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय (डूडा) घुरहूपट्टी, मीरजापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजीका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, उमेश बिंद लिपिक, अनुराग द्विवेदी सीएमएम, प्रकाश मिश्रा सीएलटीसी, रोली विश्वकर्मा सीओं, मुरारी केशरवानी सीओ तथा विनोद कुमार पांडेय सीओ अनुपस्थित पाये गए। जिस पर जिलाधिकारी कड़ी नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों का एक दिन के वेतन का भुगतान अग्रिम आदेश तक रोके जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा है कि कार्यालय समय में उपस्थित होने का जो समय निर्धारित है उसका अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अनुपिस्थित मिले अधिकारी और कर्मचारियों के प्रति कड़ा रूख अख्तियार करते हुए उनके वेतन का भुगतान अग्रिम आदेश तक रोके जाने के साथ ही तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं