समय से करें शिकायतों का निस्तारण
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिह आज तहसील मडिहान में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये फरियोदियों के समस्याओं को सुना तथा समय सीमा के अन्दर निस्तारण के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियो से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के साथ ही शासन स्तर से प्रापत जन शिकायातों, मुख्यमंत्री के पोर्टल, व अन्य माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों को अधिकारी गम्भीरता से लेते हुये समयसीमा के अन्दर व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र जांच हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आनलाइन भेजी गयी थी जिसे तीन दिन के अन्दर आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया था परन्तु अभी तक कतिपय विभाग द्वारा आख्या नहीं भेजा गया है उन्होंने कहा कि आइजीआरएस के शिकायती प्रकरण मुख्यमंत्री के विशेश प्राथमिकताओं में है अतः जिस विभाग में जो भी लम्बित प्रकरण है उसे तत्काल उपलब्ध करायें, अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी। तहसील मडिहान में राजस्व पेयजल, सिंचाई, बिद्यत, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास आदि के अलावा अन्य विभाग से सम्बंधित कुल 111 प्रार्थना पत्र प्रापत हुये जिनमें से 14 प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण कर शेष सम्बंधित अधिकारी को इस निर्देश के साथ प्रेषित किया गया कि एक सप्ता के अन्दर निस्तारित कर आख्या सम्बंधित तहसील में भेज दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी मडिहान विमल कुमार दूबे, के अलावा सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने तहसील मडिहान में सुनी फरियादियों की समस्याएँ -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5