समाचारजिलाधिकारी ने नगर के चैराहों के सुन्दरीकरण के लिये चलाया गया अभियान-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने नगर के चैराहों के सुन्दरीकरण के लिये चलाया गया अभियान-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने नगर के चैराहों के सुन्दरीकरण के लिये चलाया अभियान
अतिक्रमण करने वालों को जा रहा है नोटिष-एक्सीयन आर0ईएस0 को कठोर चेतावनी
मीरजापुर, , 01 दिसम्बर, 2018( जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष विन्ध्य विकास प्राधिकरण अनुराग पटेल की उपस्थिति में आज नगर के मई चैराहों, तिराहों के सुन्दरीकाण की दिषा में कार्य प्रारम्भ्। किया गया। जिलाधिकार की अगुवाई में आज नगर के भरूहना चैराहा, बरौाा कचार चैराहा, रार्वट्सग्रज तिराहा, बथुआ चैराहा, नटवां जिराहा, दूधनाथ तिराहा तथा अमरावती चैराहे पर पूरे दल बल के सा जिलाधिकारी ने सडक के ध्यस से दोना तरफ मानक के अनुसार नाप कराया गया तथा जिसका मकान व दुकान आदि इस मानक के अन्दर पड रहा है उसे 10 दिन के अन्दर अपने आप अतिक्रमण खाली करने का नोटिष देकर चेतावनी दी गयी कि यदि उक्त दिवस के अन्दर खाली नहीं किया जाता है तो विन्ध्य विकास प्राधिकरण, नगर पालिका तथा लोक निर्माण विभाग के साथ पुलिस बल लगवाकर खाली किया जायेगा तथा उसका पूरा हरजाना सम्बंधित को भरना होगा। जिलाधिकारी पटेल सबसे पहले नगर मजिस्ट््रेट/सचिव विन्ध्य विकास प्राधिकरण सुषील लाल श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के सहायक व अवर अभियन्ता, विघ्य विकास प्राधिकरण तथा आर0ई0एस0 के अधिषाशी अभियन्ता व इंजीनियरों के अलावा पूरे दल बल के साथ भरूहना चैराहा पहुॅच जहां पर सडक के मध्य से दोना तरफ नाप करायी गयी, अचानक इस कार्यवाही को देख दुकानदारों व सडक के पास अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। इस दौरान नाप कराने के बाद जहां तक सडक की सीमा आ रहा है वहां पर लाल रंग से प्लस का निषान लगाया गया। इसी प्रकर बरौाा कचार चैराहे की नाप करायी गयी। बरौधा कचार पर स्थित आचार्य राम चन्द्र चन्द्र षुक्ल पार्क की दुर्दषा देख जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त की। पार्क के सुन्दरी करण के लिये आर0ई0एस0 के द्वारा कराये जा रहे फौवारा, फुटपाथ, व अन्य कार्य के धीमा प्रगति पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये आर0ई0एस0 के अधिशाषी अभियन्ता को कठोर चेतवानी देते हुये कार्य में तेजी लाने का निर्देष दिया गया। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट््रेट को निर्देषित किया इनके विरूद्ध कठोर चेतावनी का पत्र बनाते हुये प्रतिलिपि इंजीनियर इन चीफ, लखनऊ तथा अधीक्षण अभियन्ता विन्ध्याचल मण्डल को भी भेजा जाये। अधीक्षण अभियन्ता आर0ई0एस0 के द्वारा बताया गया कि माह अगस्त में इस कार्य के लिये 15 लाख स्वीकृत किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि फुटपाथ तथा बंेच आदि नगर पालिका के द्वारा पहले ही लगाया गया है, जो कार्य नये हो वही कराया जाये। उन्होंने ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देषित किया कि पार्क में लगे अषोक स्तम्भ, आचार्य राम चन्द्र षुक्ल की मूर्ति व छत पर जमी धूल को तत्काल साफ कराया जायेतथा पार्क के धास आदि की कटाई करायें। इस दौरान पाया गया कि पार्क में मौके पर 12 लाइट, छः बेंच बनाये गये हैं आस-पास के लोगों ने बताया कि लाइट एक तक तो जला वर्तमान में अधिकांष लाइटें खराब है। तदुपरान्तु बथुआ चैराहा, नटवा तिराहा, दूषनाथ तिराहा तथा अमरावती चैराहा पर जाकर जिलाधिकारी द्वारा नाप कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि षहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये नगर के चैराहों को तथा उसके आस-पास कुछ दूर तके सडकों को चैडा कर सुन्दरीकरण कराया जायेगा यदि किसी के द्वारा सडक मानक के अन्दर दुकान या मकान बनाया गया है तो वह अपने आप हटा लें। उन्होंने कहा कि नगर के सभी चैराहों व पार्को का सुन्दरीकरण विन्ध्य विकास प्राधिकरण तथा नगर पालिका के द्वारा किया जायेगा तथा नगर के प्रमुख सडकों के मध्य लाइटिंग का कार्य कराया जायेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं