समाचारजिलाधिकारी ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जिलाधिकारी ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

मीरजापुर, 17 नवम्बर 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जनपदो में प्रचार प्रसार हेतु भेजे गये प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सूचना निदेशालय लखनऊ के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियो, संचालित योजनाओ एवं उपलब्धियों से सम्बन्धित जन मानस में जागरूकता एवं प्रचार प्रसार के लिये जनपद में 04 एल0ई0डी0 वैन भेजा गया है। यह एल0ई0डी0 वैन जनपद के सभी विकास खण्डो में खण्ड विकास अधिकारियो के माध्यम से आंवटित ग्राम सभाओ /प्रमुख बाजारो में जाकर एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से योजनाओ पर आधारित तैयार लघु फिल्म के माध्यम से प्रचार प्रसार करेगी। जिला सूचना डाॅ0 पंकज कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि सूचना मुख्यालय से प्राप्त चारो एल0ई0डी0 वैन को 03-03 विकास खण्ड आवंटित करते हुये सभी 12 विकास खण्डो में प्रचार प्रसार हेतु भेजा गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं