
जिलाधिकारी को बच्चों ने सुनाया कविता, पहाड़ा व पढ़कर सुनाई किताब
मीरजापुर 18 अगस्त 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने विकास खण्ड सीखड़ अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय डोमनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका आनन्द कुमारी ने जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विद्यालय में कुल 126 बच्चों का नामांकन है जिसमें से आज 72 बच्चें उपस्थित हैं। जिलाधिकारी द्वारा अध्यपाको की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली, बताया गया कि कुल 06 अध्यापक विद्यालय में कार्यरत है जिसमें से सहायक अध्यापिका प्रीती सिंह अवकाश हैं। जिलाधिकारी ने कक्षा-05 की कक्षा में जाकर पढ़ाए जाने वाले विषयों के बारे बच्चों से जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चों से अंग्रेजी व हिन्दी की कविताएं भी सुनी गई, बच्चों द्वारा बेबाकी से कविता सुनाई गई। जिलाधिकारी ने कक्षा तीन व चार के छात्राओं से उनके शिक्षण के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बच्चों से कविता सुनते हुए हिन्दी की किताब भी पढ़वाया गया। कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं से जिलाधिकारी ने पहाड़ा सुनाने को कहा किया गया जिस पर 09 व 13 पहाड़ा बच्चों द्वारा सुनाया गया। जिलाधिकारी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापको को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस भी विषय को पढ़ाया जा रहा है उस विषय के बारे में अर्थ सहित बच्चों को समझाया जाए। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में बने शौचालय को देखा एवं बेहतर साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। पानी की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर
बताया गया कि समरसेबुल लगा है एवं मिड डे मील तहत बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की। विद्यालय परिसर में ही बने आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान 09 बच्चें उपस्थित पाए गए कक्ष में पर्याप्त प्रकाश व होने पर समुचित प्रकाश व्यवस्था करने के साथ कक्षों की बेहतर साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी सिटी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी
उपस्थित रहें।