अचानक पक्षी की मृत्यू पर जनपद स्तरीय कंट््रोल रूम जिसका नम्बर मो0नं0 9198596686 को या निकट के पशु चिकित्सालय/पशु सेवा केन्द्रों पर तत्काल सूचना दें -जिलाधिकारी
मीरजापुर, 14 जनवरी, 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट््रेट सभागार में टास्क्फोर्स की बैठक कर बर्ड्फ्लू से निपटने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निदे्र्रश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि मुर्गी पालकांे को निर्देशित करें कि अपने-अपने फार्मो पर सफा-सफाई रखें तथा राजमर्रा के फीडर तथा वाटरर को पोटेशियम परमैंगनेट के घोल से सफाई करें। उन्होंने मुर्गी पालक स्वयं भी हाथ-पैर तथा अपने वस्त्रों को साफ-सुथरा रखते हुये ही अपने पोल्ट््रीफार्म में प्रवेश करें। उन्होंने यह भी निर्दिेशित किया कि जनपद की सीमा के बाहर से लाये हुये पोल्ट््री फीड्स, अण्डे पद्विायों का प्रयोग न करें। जिलाधिकारी ने टास्कफोर्स के सभी सदस्यों से कहा कि किसी भी भ्रामक दुष्प्रचार से बचे तथा किसी भी अचानक बडी संख्या में पद्वाी की मृत्य होने पर सूचना कन्ट््रोल रूम को अवश्य दें। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि बर्ड्फ्लू एक पक्षियों से मुनष्यों में फैलने वाली सक्रामक बीमारी है जो वायरस लनित है। उन्होंने बताया जनपद मीरजापुर का काफी क्षेत्र वन क्षेत्र तथा गंगा, अदवा बाॅंध , सिरसी बंधा, टाण्डाफाल, कुशियरा फाल आदि तालाबांें एवं जल प्रतापों पर वन विभागांें के कर्मचारियों के द्वारा लगातार सजगता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। इन रोग में कुक्कुटों में कलंगी नीली, आॅंख से लगातार स्राव एवं दोनों पैरों पर रक्त स्राव होता है तथा पक्षियों में अचानक बडी संख्या में मृत्यु होती है। अन्त में जिलाधिकारी ने कहा कि मुर्गी पालकों तथा सभी व्यक्तियों को सामाजिक दायित्व है कि ऐसी किसी भी अचानक पक्षी की मृत्यू पर जनपद स्तरीय कंट््रोल रूम जिसका नम्बर मो0नं0 9198596686 को या निकट के पशु चिकित्सालय/पशु सेवा केन्द्रों पर तत्काल सूचना दें। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 जय सिंह, अधिशासी अभ्यिानता लोक निर्माण विभाग कन्हैया झां, सभी नगर पालिकाओं के ई0ओ0 उपस्थित रहे।