समाचारजिलाधिकारी ने विकास कार्यो के प्रगति की की समीक्षा- कार्यो में तेजी...

जिलाधिकारी ने विकास कार्यो के प्रगति की की समीक्षा- कार्यो में तेजी लाने का निर्देश-MIRZAPUR

मीरजापुर, 07 मार्च, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सभी विभागों के अधिकारियों सहित निर्माण कार्यदायी एजेंसिंयों को निर्देशित करते हुये कहा कि वित्तीय वर्ष समापन की ओर है अतः विकास एवं निर्माण कार्यो में तेजी लाकर मार्च के अन्त तक लक्ष्य की पर्ति की जाये। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की नवीन विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की मासिक प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि चिकित्सकों की उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी व उप मुख्य चिकित्साधिकारियों के द्वारा समय पर निरीक्षण कर उपस्थिति सुनिश्चित करायें ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण, वेक्टर जनित रोग,संस्थागत प्रसव- जननी सुरक्षा, एम्बुलेन्ंस सेवाओं की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य भवनों के अधरे निर्माण कार्यो की भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि राज्य एवं 14 वें वित्त आयोग के द्वारा कराये जा रहे कार्यो में जो लगभग 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो गयें हो उन कार्यो में तेजी लाकर मार्च के अन्त तक पूर्ण किया जाये। बैठक में छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना,वृद्धावस्था, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना, मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण व शहरी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मनरेगा, राष्ट्रीय पेयजल मिशन की बिन्दुवार समीक्षा की तथा पेयजल व्यवस्था से सम्बन्धित परियोजनाओं को तत्काल पूर्ण कराया जाय ताकि गर्मी के दिनों में परेशानी न होने पाये। बैठक में नमामि गंगे योजना, सुतुआगं का निर्माण, अमृत योजना, नगरीय स्ट्रीट लाइट, छात्र/ छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, ग्रामों की उर्जीकरण, विद्यिुत, सौभागय योजना, पारदर्शी किसान सेवा योजना एवं पंजीकरण, मृदा स्वास्ण्थ्य कार्य, उर्वरकों व बीज की उपलब्धता, फसली ऋण मोचन योजना, स्वच्छ भरत मिशन, औ0डी0एफ0, नहरों में टेल तक पानी पहुॅचाना एवं सिल्ट सफाइ्र, टेल तक पानी पहुॅचाना, एक जनपद एक उतपाद, सामाजिक वनीकरण, सहित सभी बिन्दुओं पर बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा मार्च के अन्त तक प्रत्येक दशा में लक्ष्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कलयाण अधिकारी, जिला प्रावेशन अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, दिव्यांग कल्याण अधिकारी के अलावा सभी विभागों के अधिशासी अभियन्तागण उपस्थित रहे।

पोलियो अभियान की समीक्षा

जिलाधिकारी अनुराग पटेल आज कलेक्ट्रेट सभगार में आगामी 10 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के तैयारियों की भी समीक्षा की। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने स्कूलों जहां पर पोलियो बूथ बनाये जायें खुलवाने का निर्देश जारी करें तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी आंगनवाडी कार्यकत्रियों को पोलियो कार्य में सहयोग प्रदान का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व चिकित्सक जिनकी ड्यूटी सुपरवीजन में लगाया गया है वे भ्रमण पर रहेगें तथा बूथ पर ड्यूटी में लगाये गये कर्मचारी का निरीक्षण करेगें यदि कोई अनुपस्थित पाया जाता है उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाये। कहा कि पिछले चरण में जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर कम प्रगति पायी गयी है वे क्षेत्र में भ्रमण कर पोलियो की खुराक पलिाने में प्रगति लायें। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के अलावा सभी सम्बंधित अधिकारी व एम0ओ0आइ्र0सी0 उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं