समाचारजिलाधिकारी ने विसुन्दरपुर में रास्ता विवाद पर मौके पर किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने विसुन्दरपुर में रास्ता विवाद पर मौके पर किया निरीक्षण

मोहल्ले में भ्रमण कर कराये गये नालियों व पेयजल योजना कार्य का भी किया निरीक्षण

मीरजापुर 09 जून 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज पूर्वान्ह नगर पालिका परिषद मीरजापुर के विसुन्दरपुर मोहल्लें में पहुंचकर एक रास्ता विवाद शिकायत पर मौके पर पहंुचकर निरीक्षण किया तथा दोनेा पक्ष को बुलाकर सुलह समझौता कराने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि दोनो पक्षो को एक बार पुनः बुलाकर मामले का निस्तारण

करायें। जिलाधिकारी ने तत्पश्चात मोहल्ला विसुन्दरपुर में गंगा किनारे तक भ्रमण कर बनाये गये नाली व कराये जा रहे पेयजल योजना के तहत पाइप कार्य का भी निरीक्षण किया। नाली के बीच-बीच में ढक्कन टूटे होेने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि नाली के ढक्कन लगाकर तत्काल ढका जाय। इस अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा डस्टबिन रखनो की मांग पर अधिशासीअधिकारी नगर पालिका को समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं