वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
मतगणना स्थल पर समुचित प्रकाश व्यवस्था कराये उपलब्ध -जिलाधिकारी
मीरजापुर, 30 अप्रैल 2021 त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना हेतु जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने विकास खण्ड सिटी पालीटेक्निक कालेज मे 02 मई 2021 को होने वाली मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि जो बैरीकेटिंग लगायी गयी है उसे अच्छी तरह से लगवाया जाये। जिलाधिकारी द्वारा जिन कमरो मे मतगणना होनी है वहाॅ का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि मतगणना कक्ष मे समुचित प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिये। जिससे मतगणना के दौरान कोई असुविधा न हो।जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि मतगणना कक्ष मे जो टेबल का रखरखाव सही तरीके से किया जाये। तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा छानबे विकास खण्ड अन्तर्गत मतगणना स्थल वैद्य श्रीकान्त पाण्डेय कन्या इण्टर कालेज गैपुरा कलना मीरजापुर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि जो बेरीकेटिंग करायी जा रही है उसे सही तरीके से कराया जाये, साथ ही मतगणना कक्ष मे समुचित प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि मतगणना स्थल पर शौचालयो की साफ सफाई करा ली जाये।