*कोविड टीकाकरण प्रिकॉशन डोज के जागरूकता अभियान को लेकर की गयी बैठक,बूस्टर डोज लगवाने की अपील*
◆ *हर घर तिरंगा कार्यक्रम तहत घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगाये ध्वज,24 घण्टे फहरा सकते है तिरंगा*
मीरजापुर।आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा लालडिग्गी स्थित पालिका के प्रधान कार्यालय पर सभासदों,सफाई नायको,पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बूस्टर डोज के जागरूकता अभियान को लेकर बैठक के साथ ही साथपालिका के प्रधान कार्यालय पर एकदिवसीय कोविड टीकाकरण प्रिकॉशन डोज कैम्प भी लगाया गया।कैम्प में आमजन,पालिका के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मुफ्त में बूस्टर डोज भी लगाया गया।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभासदों से वार्डो में बूस्टर डोज के लिये जागरूकता अभियान चलाने की अपील की।उन्होंने कहा की 18 साल से ऊपर वालो को मुफ्त में कोरोना की बूस्टर डोज लगायी जायेगी।इसके लिये कार्यालय द्वारा माइक्रो प्लानिंग की गयीं है।किसी को भी बूस्टर डोज लगवाने में असुविधा होती है तो वह कार्यालय में संपर्क कर सकता है।इसके साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी ने हर तिरंगा को सफल बनाने के वार्डो में जागरूकता अभियान चलाने की भी अपील की।उन्होंने कहा कि सभी को राष्ट्रभावना जागृत कर अपने घर की छतों पर तिरंगा लगाना चाहिये।अधिशासी अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना महामारी के दौरान सभी को कोरोना की वैक्सीन लगी है। उसी तर्ज पर बूस्टर डोज लगाने के लिये लोगो को प्रेरित करना होगा।यूनिसेफ के बीएमसी ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के साथ छोटे बच्चो को लगने वाली नियमित टीकाकरण भी बहुत जरूरी है।छोटे बच्चो को बड़ी बीमारियों से बचाने के लिये टीकाकरण आवश्यक है।उन्होंने कहा कि कुछ टिके ऐसे है जिन्हें नही लगाया जाये तो गम्भीर बीमारी हो सकती है।छोटी बच्चियों को अगर समय पर टिका नही लगाया गया तो उन्हें रूबेला नामक बीमारी हो सकती है।वे बच्चियां कभी भी माँ नही बन सकती है।इसीलिए नियमित टीकाकरण बच्चो के लिये बहुत ही जरूरी है।इस मौके पर सभासद संजय चौरसिया,श्याम सुन्दर केशरी,उमा जायसवाल,राजेश सोनकर,राम सिंह यादव,अलंकार जायसवाल,मोहम्मद जावेद,निर्मला राय,लवकुश प्रजापति,पालिका के मुख्य चिकित्साधिकारी राजेन्द्र प्रसाद,अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता,अर्बन हेल्थ कॉर्डिनेटर पंकज सरोज,यूनिसेफ-बीएमसी शिवंम सिंह,कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव,जलकल अभियंता सुधीर वर्मा,नगर अभियंता विपिन मिश्रा,स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह,मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ,फार्मसिस्ट शशी भूषण रॉय,एलटी कामेश्वर मौर्या,इंद्रावती देवी स्टाफ नर्स आशा सुधा जायसवाल,सफाई निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।