जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे आज विकास भवन पहुॅचकर आकस्मिक निरीक्षण किया-MIRZAPUR

35

मीरजापुर-जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे आज विकास भवन पहुॅचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक कार्यालय, जिला विकास अधिकारी कार्यालय, समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय , युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकलांग कल्याण अधिकारी कार्यालय, सहित अन्य कार्यालयों का विधिवत निरीक्षण किया। उन्होने उन्होने कार्यालय में पहुॅचते ही उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया, अवलोकन में सभी उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगायी। उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार साफ-सफाई हर हाल में सुनिश्चित करायी जाये नही ंतो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के मंशा के अनुसार सभी अधिकारी प्रातः 9.00 बजे से 11.00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर फरियोदियों की समस्याओं को सुने तथा उनका निराकरण कराना सुनिश्चित कराये। उन्होने कहा कि लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए गाॅव स्तर पर ग्राम सचिवालय खोला गया है कि गाॅव की समस्याओं को ग्राम स्तरीय ग्राम सचिवालय में उपस्थित होकर वहाॅ की समस्याओं सुने तथा समस्याओं का समाधान कराये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न पत्रावलियों को देखा तथा उसे सुव्यवस्थित रखने का निर्देश दिया।
इसीप्रकार जिलाधिकारी विकास भवन के निरीक्षण के बाद वहाॅ से निकले तो गेहूॅ लादकर खड़े ट्रकों की वजह से जाम पर एफ0सी0आई0 के अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि ट्रके गेहूॅ लादकर न खड़ा किया जाये, जिससे आवगमन में दिक्कत न हो। उन्होने कहा कि ट्रकों खडे़ होने से आम जनता को काफी परेशानी होती है।