यूनीसेफ के प्रतिनिधि के द्वारा कलेक्ट्रेट में कोरोना संक्रमण से बचने के लिये वितरित किया मास्क
मीरजापुर 03 दिसम्बर 2021- यूनीसेफ के जिला क्वार्डिनेटर अखिलेश ने कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाध्किारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं उपस्थित अन्य अधिकारियो को मास्क एवं कैप का वितरण किया गया। उन्होने इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरि शंकर यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित उपस्थित कलेक्ट्रेट अधिकारियो कर्मचारियो को मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होने वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में कहा कि दो खुराक जरूरी तभी सुरक्षा है पूरी की चर्चा करते हुये उपस्थित लोगो से दोनो खुराक की वैक्सीन समय से लगवाने की अपील की तथा मास्क लगाये रखने व भीड़ भाड़ के स्थानो से बचकर कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की।