समाचारजिलाधिकारी मिर्जापुर ने कहा पूर्व की भांति ही नियम लागू है जनपद...

जिलाधिकारी मिर्जापुर ने कहा पूर्व की भांति ही नियम लागू है जनपद में

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
जिलाधिकारी मिर्जापुर सुशील कुमार पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जनपद के अंदर कोई भी नया नियम नहीं लागू किया गया है। लाक डाउन के दौरान जो पूर्व में नियम लागू किया गया था वही नियम वर्तमान में भी तब तक जारी रहेगा जब तक कि कोई नया आदेश जारी न किया जाए ।साथ ही यह भी कहा कि अति आवश्यक हो तो घरों से निकले और घरों से निकलने के दौरान मास्क या गमछा का प्रयोग अवश्य करें मुंह ढका होना चाहिए।
लोगों ने बताया कि इसके बावजूद भी सड़कों पर जाम जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं