वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453 8213 10,
मीरजापुर नटवा रेलवे ओवर ब्रिज में भरे पानी को जिलाधिकारी ने निकवाया नगर पालिका को दिये निर्देश – अनवरत निकावायें पानी जाम की स्थिति न होने पाये मीरजापुर , 10 जुलाई , 2020 ( जिलामजिस्ट्रेट सुशील कुमार पटेल आज दोपहर लगभग दो बजे अपने कार्यलय से निकलकर जौनपुर तिराहा से शास्त्री विज की तरफ जाने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुँच कर निरीक्षण किया . इस दौरान उपस्थित नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के कारण ओवर ब्रिज के नीचे पानी भर जाता है जिसे पम्प लगाकर अनवरत निकवाया जाए ताकि जाम की स्थिति न होने पाये , उन्होंने कहा कि पुल के पास पम्प चलाने के लिये कर्मचारी उपस्थित रहे ताकि जैसे ही जलजमाव हो तत्काल निकाला जा सके । जिलाधिकारी स्वयं कुछ देर रूकर पानी निकवाकर आवागमन को प्रारम्भ कराया गया । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू 0 पी 0 सिंह के अलावा नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित रहे ।
बताया गया है कि यहां अक्सर जमे हुए पानी की वजह से गाड़ियां खराब हो जाती थी और मिस्त्री के पास जाने पर गाड़ी मालिक से 40000 ,50000 ₹25000 तक की मांग की जाती थी। इसके अलावा लंबी दूरी तक घंटो जाम भी लग जाया करता था। लोगों ने उम्मीद जताया है कि आज के बाद इस समस्या से निजात लोगों को मिल जाएगा।
जिलाधिकारी मिर्जापुर नटवा पुल के नीचे इकट्ठा पानी को निकलवाने के लिए स्वयं पहुंचे
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5